T20 World Cup 2026 के लिए बांग्लादेश ने किया अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान, Litton Das संभालेंगे कमान

Updated: Sun, Jan 04 2026 13:04 IST
Image Source: Google

Bangladesh T20 World Cup Squad: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार, 4 जनवरी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 07 फरवरी से शुरू होगा जिसमें बांग्लादेश की कैप्टेंसी 31 साल के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिटन दास (Litton Das) करेंगे।

ये अनुभवी खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए अब तक 120 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है जिसमें उन्होंने 2569 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में वो बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं यही वज़ह है आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उन्हें ही कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लिटन दास के अलावा बांग्लादेश की बैटिंग को मजबूती देने के लिए तंजीन हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हिरदॉय, और सैफ हसन जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी गई है।

जान लें कि बांग्लादेश टीम की बॉलिंग, बैटिंग से ज्यादा संतुलित दिख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके बॉलिंग डिपार्टमेंट में मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन, नसूम अहमद और रिशद हुसैन जैसे अनुभवी और काबिल खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो टी20 वर्ल्ड कप में कुछ धमाल पाते हैं या नहीं। 

बताते चलें कि आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है जिसमें उनका सामना इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से होगा। बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट की शुरुआती 07 फरवरी से ही हो जाएगी जहां वो अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के साथ खेलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश का पूरा स्क्वाड: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफ हसन, मोहम्मद तौहीद हिरदॉट, मोहम्मद शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शेख महेदी हसन, मोहम्मद रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफ उद्दीन, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें