IND vs BAN Test: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जान लीजिए शाकिब खेलेंगे या नहीं?

Updated: Thu, Sep 12 2024 12:32 IST
Shakib Al Hasan

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए मेहमान टीम बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से 16 सदस्यीय टीम साझा की है जिसमें शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश में मर्डर केस चल रहा है जिस वजह से ये साफ नहीं हो पा रहा था कि वो भारत का दौरा करेंगे या नहीं। लेकिन अब BCB ने खुद उन्हें टीम में शामिल करके ये संकेत दे दिये हैं कि वो बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलने वाले है।

घातक गेंदबाज़ नहीं है टीम में शामिल

बांग्लादेश की टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज़ शोरफुल इस्लाम शामिल नहीं हैं। गौरतलब है कि चोटिल होने के कारण वो ये सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वो पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां वो पहले मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे। इस कारण वो दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए।

इसके अलावा बांग्लादेश की टेस्ट टीम में 26 वर्षीय जेकर अली को शामिल किया गया है। ये जान लीजिए कि जेकर ने बांग्लादेश के लिए अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में वो भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते नज़र आ सकते हैं। वो अपने देश के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल में 245 रन जोड़ चुके हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें