BREAKING: भारत-बांग्लादेश के पहले डे-नाइट टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Updated: Wed, Nov 20 2019 15:47 IST
BCCI

20 नवंबर,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। बांग्लादेश के रिजर्व ओपनर सैफ हसन चोटिल होकर इस मैच से बार हो गए हैं।

माना जा रहा था सैफ भारत-बांग्लादेश के इस पहले डे-नाइट टेस्ट मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू कर सकते हैं।

 

इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान 12वें खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग करने के दौरान हसन की उंगली में चोट लग गई थी। जो दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाएगी।

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी शदमान इस्लाम और इमरूल कायेस बिल्कुल फ्लॉप रही थी। दोनों खिलाड़ी दो पारियों में कुल मिलाकर 24 रन ही बना पाए थे। लेकिन हसन के चोटिल होने के बाद अब बांग्लादेश को इस्लाम औऱ कायेस की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही शुरूआत करनी होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें