5th T20I: 9 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा,बांग्लादेश से 60 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Mon, Aug 09 2021 23:58 IST
Image Source: Twitter

बांग्लादेश ने सोमवार (9 अगस्त) को खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।  बांग्लादेश के 122 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 13.4 ओवरों में सिर्फ 62 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा यह ऑस्ट्रेलिया का इस फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर है।  देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

3.4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए शाकिब अल हसन के मैन ऑफ द मैच चुना गया।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए महेदी हसन और मोहम्मद नईम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। नईम ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए नैथन एलिस और डेनियल क्रिश्चियन ने 2-2 और एश्टन टर्नर, एश्टन एगर और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कुल 3 रन के स्कोर पर डेनियल क्रिश्चियन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

बांग्लादेश के लिए शाकिब के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 विकेट, नसुम अहमद ने 2 और महमादुल्लाह ने 1 विकेट हासिल किया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें