2nd ODI: बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Updated: Wed, Dec 07 2022 21:14 IST
Image Source: Google

मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार (7 दिसंबर) को शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार अपनी सरजमीं पर भारत को वनडे सीरीज में मात दी है। बांग्लादेश के 271 रनों के जवाब में भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए।

 देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत करने विराट कोहली उतरे। लेकिन 7 रन के कुल स्कोर पर भारत को कोहली के रूप में पहला झटका लगा। 65 रन के कुल स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते शिखऱ धवन, वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने 102 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। वहीं पटेल ने 56 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 56 रनों की पारी खेली। नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित ने 23 गेंदों में तीन चौकों और पांच छ्क्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। 

बांग्लादेश के लिए एबादत हुसैन ने तीन विकेट, मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने दो-दो, वहीं मुस्तफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया।  

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने मेहदी हसन मिराज (नाबाद 100 रन) के शतक और महमूदुल्लाह (77 रन) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 11 रन पर पहले झटका लगा। इसके बाद अगले 58 रनों के अंदर और पांच खिलाड़ी आउट होकर पेविलयन लौट गए, जिसके चलते 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 69 रन था। 

बांग्लादेश की टीम को मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की जोड़ी ने मुश्किल में बाहर निकाला और सातवें विकेट के लिए रनों की 148 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। महमूदुल्लाह ने 96 गेंदों में सात चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। मेहदी ने 83 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराजऔर उमरान मलिक ने दो-दो विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें