BAN vs SL: बांग्लादेश ने तासरे टी20 मैच में तंजीद और महेदी के दम पर श्रीलंका को उसकी सरज़मीं पर 8 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज की अपने नाम
BAN vs SL 3rd T20I Highlights: कोलंबो में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को उसकी ही सरज़मीं पर 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 2-1 से जीत ली। पहले गेंदबाज़ी में महेदी हसन ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को 132 रन पर रोक दिया। जवाब में तंजीद हसन ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली और टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी। लिटन दास और तौहीद हृदय ने भी अहम साझेदारियां निभाईं।
बुधवार, 16 जुलाई को कोलंबो में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस (6) को शोर्युल इस्लाम ने पवेलियन भेजा। इसके बाद महेदी हसन ने कहर बरपाते हुए कुसल परेरा (0) और दिनेश चांदीमल (4) को पावरप्ले के अंदर ही आउट कर दिया।
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका(3 रन) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और महेदी हसन का शिकार बने। एक छोर से पाथुम निसांका (46 रन, 39 गेंद) ने कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें कोई लंबा साथ नहीं मिला और आखिरकार वो भी मेहदी की गेंद पर कैच आउट हो गए। आखिर में दासुन शनाका ने 25 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके चलते श्रीलंका टीम लड़ने याग्य 132 रन बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले ही गेंद पर झटका लगा जब नुवान तुषारा ने परवेज़ इमोन को LBW कर दिया। लेकिन इसके बाद तंजीद हसन और लिटन दास ने 74 रनों की तेज़ साझेदारी कर मैच पर पकड़ बना ली।
Also Read: LIVE Cricket Score
लिटन दास ने 32 रन बनाए, जबकि तंजीद हसन ने छक्कों की बारिश करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 73 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 6 शानदार छक्के लगाए। लिटन दास के आउट होने के बाद तंजीद ने तौहीद हृदय (22*) के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी की और बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने श्रीलंका को उसकी ही सरज़मीं पर हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।