BAN vs WI: शाकिब,मिराज की जोड़ी ने बरपाया कहर, आधी वेस्टइंडीज टीम सस्ते में लौटी पवेलियन
मीरपुर, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहेदी हसन मिराज और कप्तान शाकिब अल हसन ने यहां शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मेहमान वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 508 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जबाव में दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज के पांच विकेट महज 75 रनों पर चटका दिए हैं। देखें पूरा स्कोराकार्ड
मिराज ने तीन विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं कप्तान के हिस्से दो सफलताएं आईं। स्टम्प्स तक शेमरोन हेटमायेर 32 और शॉन डॉवरिच 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मेजबान टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 259 रनों के साथ की। शाकिब (80) अपने निजी स्कोर में 25 रनों का और इजाफा पवेलियन लौट लिए। वहीं महामुदुल्लाह (136) ने अपना शतक पूरा किया। अंत मे लिट्टन दास (54) ने भी अर्धशतक जमा कर मेजबान टीम को मजबूत किया।
महामुदुल्लाह के रूप में बांग्लादेश ने अपना आखिरी विकेट खोया। उन्होंने अपनी पारी में 242 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। शाकिब ने अपनी पारी में 139 गेंदें खेलीं और नौ चौके जड़े। वहीं दास ने 62 गेंदों का सामना किया जिसमें आठ पर चौके और एक पर छक्का मारा।
अपनी पहली पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में ही कप्तान कार्लोस ब्राथवेट (0) का विकेट गंवा दिया। कारेन पावेल (4), सुनील एम्ब्रीस (7), रोस्टन चेज (0), शाई होप (10) भी 29 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट लिए थे। हेटमायेर और डॉवरिच ने इसके बाद विंडीज को कोई और झटका नहीं लगने दिया।