BAN vs NED: बांग्लादेश ने घातक गेंदबाज़ी से नीदरलैंड्स को 103 पर समेटकर 9 विकेट से जीता मैच, सीरीज़ पर 2-0 से किया कब्ज़ा
BAN vs NED 2nd T20I Highlights: बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। गेंदबाजों की शानदार गेंदबाज़ी से पहले मेहमान टीम सिर्फ 103 रनों पर सिमट गई। जवाब में तंजीद हसन ने नाबाद अर्धशतक जमाकर टीम को आसान जीत दिलाई।
सोमवार(1 सिंतंबर) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 9 विकेट से मात देकर सीरीज़ अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के आगे बेबस नज़र आई। कप्तान लिटन दास के टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने के फैसले को गेंदबाज़ों ने सही साबित किया। लेफ्ट-आर्म स्पिनर नासम अहमद ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर मैच का रुख बदल दिया। पिछले मैच के हीरो तेज़ गेंदबाज़ तस्किन अहमद (2/22) और मुस्तफ़िज़ुर रहमान (2/18) ने भी लगातार प्रहार किए और नीदरलैंड्स की पारी को संभलने नहीं दिया।
नासम अहमद ने बाद में पॉल वैन मीकेरन को एलबीडब्लयू आउट कर अपनी शानदार गेंदबाज़ी को 3/21 के आंकड़े के साथ पूरा किया। वहीं, मेहदी हसन ने सबसे अहम विकेट लिया, नीदरलैंड्स के टॉप स्कोरर आर्यन दत्त का, जिन्होंने 30 रन बनाए। पूरी टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 103 रन पर सिमट गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत मज़बूत रही। तंजीद हसन और परवेज़ हुसैन इमोन ने 40 रन की साझेदारी की। इमोन 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तंजीद ने मोर्चा संभाला और 40 गेंदों में नाबाद 54 रन (4 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी खेली। कप्तान लिटन दास (18*) के साथ तंजीद ने नाबाद 64 रन की साझेदारी कर टीम को 13.1 ओवर में ही 9 विकेट से आसान जीत दिला दी।