खराब फॉर्म से जूझ रहे शाकिब को मिला कप्तान शांतो का साथ, अनुभवी ऑलराउंडर के लिए कही ये बड़ी बात

Updated: Sun, Sep 22 2024 18:32 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। वो भारत के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इस वजह से उनकी आलोचना की जा रही है और टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए जा रहे है। हालांकि बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने शाकिब का समर्थन किया है। 

शांतो ने कहा कि, "एक कप्तान के तौर पर ईमानदारी से कहूं तो मैं देखता हूं कि एक खिलाड़ी अपने गेम में कितनी मेहनत कर रहा है। क्या वह वापसी के लिए पर्याप्त संघर्ष कर रहे है, टीम के प्रति उनका इरादा क्या है और वह टीम को कितना देने को तैयार है। इससे भी अधिक कि वह रन बना रहा है या नहीं, मैं यह देखता हूं कि उनकी तैयारी कैसी है। वह टीम के बारे में क्या सोच रहे है। इस टेस्ट टीम के प्रत्येक सदस्य ने जिस तरह से तैयारी की है और टीम को देने के लिए तैयार है, उससे मैं खुश हूं।"

बांग्लादेशी कप्तान ने आगे कहा कि, "शाकिब की उंगली पर टेप लगा हुआ था। पिछली बार जब गेंद हिट हुई थी तब से उनकी उंगली से खून बह रहा था। मैं किसी खिलाड़ी के व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करने में सहज महसूस नहीं करता। यह एक टीम गेम है और पूरी टीम के योगदान से ही गेम जीतना संभव हो पाता है। कुल मिलाकर, हम सभी को और अधिक योगदान देना चाहिए था। मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर चिंतित नहीं हूं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शाकिब ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 32(64) और दूसरी पारी में 25(56) रनों की पारियां खेली। वहीं गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट नहीं ले सके। पहले टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 376 रन बनाये, इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और भारत को 227 रन की बढ़त मिली। भारत ने दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 515 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि बांग्लादेश दूसरी पारी में 234 के स्कोर पर ढेर हो गया और भारत 280 रन से मैच जीत गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें