WTC Points Table: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 201 रन से हराया, अंक तालिका में आखिरी पायदान पर लुढ़की बांग्लादेशी टीम

Updated: Wed, Nov 27 2024 11:04 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने मंगलवार, 26 नवंबर को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 201 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस हार के बाद बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे नीचे खिसक गई है। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में पहले टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेशी टीम को 201 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेशी टीम ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ तीन में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार मिली है और 25 के जीत अंक प्रतिशत के साथ वो अंक तालिका में सबसे नीचे यानि 9वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। जबकि वेस्टइंडीज इस जीत के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गया है। उनका जीत अंक प्रतिशत 26.67 हो गया है लेकिन सच ये है कि ये दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

इस साल की शुरुआत में बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात देकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन इस जीत के बाद से उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ रहा है। बांग्लादेश को घर से बाहर भारत से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पिछले महीने साउथ अफ्रीका की टीम ने उन्हें 2-0 से हराया था और अब एंटीगुआ में, वेस्टइंडीज ने उन्हें 201 रनों से हरा दिया।

इस टेस्ट की बात करें तो जस्टिन ग्रीव्स के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 450 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट पर 269 रन बनाकर पारी घोषित की, जिससे वो मैच में काफी पीछे रह गए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 152 रन पर आउट हो गई लेकिन पहली पारी के आधार पर उन्हें पर्याप्त बढ़त मिल गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश की टीम को ये मैच जीतने के लिए 334 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला लेकिन वो कभी भी इस लक्ष्य के आसपास भी नजर नहीं आए और दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 132 रन बना पाई और वेस्टइंडीज ने ये मैच 201 रनों से जीत लिया। अब दोनों टीमें 30 नवंबर से जमैका में शुरू होने वाले सीरीज़ के दूसरे और अंतिम टेस्ट में आमने-सामने होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें