बांग्लादेश क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, फेसबुक पर की थी ये अश्लील हरकत

Updated: Sun, Jan 22 2017 15:58 IST

22 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिन गदेंबाज अराफात सनी को बांग्लादेश पुलिस ने रविवार (22 जनवरी) को ढाका में गिरफ्तार किया है। सनी पर सोशल मीडिया पर संवेदनशील फोटो पोस्ट करने का आरोप है। सनी के खिलाफ उनकी गर्लफ्रेंड ने दो हफ्ते पहले पुलिस में शिकायत की थी। उनकी गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया है कि “ सनी ने उनका जाली फेसबुक अकाउंट बनाकर उसपर दोनों की की निजी तस्वीरें शेयर की, जो उनके लिए काफी अपमानजक है। लाइव स्कोर

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

स्थानीय पुलिस प्रमुख जमालुद्दीन मीर ने कहा कि “ हमनें उसे गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा है, जहां हमनें पूछताछ के लिए पांच दिन के लिए उसे हिरासत में लेने के लिए मांग की है। " अगर सनी पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें 14 साल की जेल हो सकती है या फिर उन पर करीब 1 लाख 26 हजार अमेरीकी डॉलर का जुर्माना हो सकता है। वह बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिनका नाम विवादित मामलों में आया है। इससे पहले गेंदबाज रूबेल हुसैन पर रेप और शहादत हुसैन पर अपनी नौकरनी को प्रताड़ित करने का आरोप लग चुका है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने इस मामले में कुछ भी कहनें से इनकार कर दिया है। VIDEO: लाइव मैच में जब धोनी ने जडेजा को कहा- "यहां गेंद तेज डालेगा को मार पड़ेगी”

चौधरी ने कहा कि “ यह एक निजी मामला है, अभी हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। हालांकि हम पूरे मामले को देख रहे हैं। सनी ने बांग्लादेश के लिए 16 वन डे और 10 टी-20 मैच खेले हैं। भारत की मेजबानी में पिछले साल हुए आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी ने उनके गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया था। हालांकि साल के अंत पर उनसे यह बैन हटा लिया गया था। BREAKING: रवींद्र जेडजा ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें