एशिया कप फाइनल पर ही ध्यान देने की जरूरत : मुर्तजा
ढाका, 4 मार्च | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा एशिया कप में पहुंचने पर काफी खुश हैं लेकिन उनका कहना है कि टीम को इस समय सिर्फ फाइनल पर ही अपना ध्यान रखना होगा। मेजबान बांग्लादेश रविवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच में भारत से भिड़ेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को हुए रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई है। भारत, बांग्लादेश को पहले मैच में हरा चुका है लेकिन लगातार तीन जीत के साथ मेजबान टीम का मनोबल काफी ऊपर है। वेबसाइट ने गुरुवार को मशरफे के हवाले से लिखा है, "फाइनल अभी बाकी है।
मैं सभी से कहना चाहूंगा कि सभी जमीन पर ही रहें और अपना स्वाभाविक खेल खेलें। खिलाड़ी किसी भी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं लें।"
उन्हें कहा कि उनकी टीम के फाइनल में पहुंचने पर काफी सवाल थे लेकिन खिलाड़ी इस बात को लेकर आश्वस्त थे। उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को विश्वास था और इसी कारण हम यहां हैं। हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा कर पाए तो यह अच्छा मैच होगा।" मशरफे फाइनल में हार जीत की अपेक्षा मैच का आनंद लेने पर ध्यान दे रहे हैं। यह बांग्लादेश का दूसरा एशिया कप का फाइनल है।
एजेंसी