आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित

Updated: Tue, Sep 29 2015 08:03 IST

ढाका, 29 सितम्बर| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए सोमवार को उसी टीम की घोषणा कर दी, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीती सीरीज में खेली थी। हालांकि आस्ट्रेलिया के बांग्लादेश आने पर अभी भी संदेह बना हुआ है। बीसीबी ने अभी पहले टेस्ट के लिए ही टीम की घोषणा की है। वेबसाइट के अनुसार, बांग्लादेश दौरे पर आस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

आधिकारिक तौर पर घोषणा होने के बाद बांग्लादेश टीम ने सोमवार को अभ्यास शुरू कर दिया। पीलिया से ग्रस्त होने के कारण इलीट प्लेयर्स कंडीशनिंग कैम्प में हिस्सा नहीं ले सके ताइजुल इस्लाम ने भी अभ्यास करने पहुंचे।

घोषित 14 सदस्यीय टीम में से सोमवार को सिर्फ सात खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। छह अन्य खिलाड़ी इस समय भारत-ए के खिलाफ मैच में व्यस्त हैं, जबकि तमीम इकबाल कुछ निजी कारणों से प्रशिक्षण में हिस्सा लेने नहीं पहुंच सके। आस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा अपनी टीम पर आतंकवादियों के हमले की चेतावनी जारी किए जाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के बांग्लादेश रवाना होने को टाल दिया गया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के सुरक्षा प्रमुख सीन कैरोल रविवार को ढाका पहुंचे और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सोमवार को गृह मंत्रालय के साथ बैठक की, हालांकि बैठक के बाद भी किसी निर्णय की घोषणा नहीं की गई है।

टेस्ट सीरीज बरकरार रहने या रद्द होने के संबंध में पूछे जाने पर बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों से कहा, "अभी इस संबंध में कुछ ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता। अभी इसमें समय लगेगा। आस्ट्रेलियाई टीम यदि दो दिन पहले भी आ जाती है तो सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो सकती है।" पहला टेस्ट चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में नौ अक्टूबर से प्रस्तावित है।

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम : मुशफिकुर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल (उप-कप्तान), इमरूल कायेस, लिटन दास, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, महमुदुल्ला, सौम्य सरकार, नासिर हुसैन, ताइजुल इस्लाम, जुबेर हुसैन, रुबेल हुसैन, मोहम्मद शाहिद, मुस्ताफिजुर रहमान।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें