आईसीसी ने शाकिब अल हसन को 2 साल के लिए किया बैन, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट !

Updated: Tue, Oct 29 2019 18:18 IST
twitter

29 अक्टूबर।  बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन को आईसीसी ने 2 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर किया है तो वहीं एक साथ के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को नहीं दी।

जिसके कारण आईसीसी ने शाकिब पर एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने के आरोप में उनको यह सजा सुनाई है। शाकिब अल हसन ने आईसीसी के सभी चार्जेज को मान लिया है। 

गौरतलब है कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से पहला मैच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच आयेाजित होंगे।

MORE TO FOLLOW 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें