VIDEO: बाबर आजम ने गेंदबाजी से ठोकी बांग्लादेश के ताबूत में कील

Updated: Wed, Dec 08 2021 17:23 IST
Bangladesh vs Pakistan

Bangladesh vs Pakistan 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम ने पारी और 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है। बारिश से प्रभावित इस टेस्ट मैच में मैदान पर अनोखा नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे।

वहीं बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला विकेट झटका। बाबर आजम ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी के 76वें ओवर की तीसरी गेंद पर महेदी हसन का विकेट झटका था। वहीं बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान बाबर आजम ने महज 2 ओवर गेंदबाजी की थी।

इससे पहले पहली पारी में बाबर आजम ने इंटनेशनल क्रिकेट में फेंके अपने पहले ओवर में महज 1 रन खर्चे वहीं वो विकेट लेने के भी बेहद करीब आए थे। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बाबर ने अपने इंटरनेशनल करियर के पहले ओवर में दिखा दिया की उनमें गेंदबाजी करने की भी क्षमता है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट नाटकीय अंदाज में जीतने में कामयाबी पाई। बारिश से इस टेस्ट मैच के 3 दिन का खेल धुल चुका था। पाक ने अंतिम दिन बांग्लादेश के 13 विकेट झटके और मैच जीता। पाकिस्तान के लिए ऑफ स्पिनर साजिद खान ने पहली पारी में 42 रन देकर 8 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें