बांग्लादेश क्रिकेट टीम T20 World Cup 2026 के लिए नहीं आएगी भारत, सरकार के सलाहकार ने दी जानकारी

Updated: Sun, Jan 04 2026 16:39 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं आएगी। यह बात बांग्लादेश सरकार के सलाहकार आसिफ नज़्रुल ने कही, जो देश के युवा और खेल मंत्रालय की देखरेख भी करते हैं।

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच चल रहे तनाव के चलते बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया था। देश के क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर के आईपीएल से रिलीज़ होने के बाद आगे की कार्रवाई तय करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।

एक फेसबुक पोस्ट में नज़्रुल ने बताया कि बीसीबी ने फैसला किया है कि बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी।

नज़्रुल ने कहा, “बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज यह फैसला लिया है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आक्रामक सांप्रदायिक नीतियों के संदर्भ में लिया गया है।”

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस टूर्नामेंट में बिकने वाले सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने थे।

बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंदुओं की हत्या के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई ने रहमान को भारत में खेलने की इजाज़त नहीं दी, जिसके बाद नज़्रुल ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और इसलिए वेन्यू बदलने की मांग की।

नजरुल ने पहले एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "मैंने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस पूरे मामले की लिखित पत्र आईसीसी को देने का निर्देश दिया है। बोर्ड को साफ तौर पर बताना चाहिए कि जब एक बांग्लादेशी क्रिकेटर, कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद, भारत में नहीं खेल पा रहा है, तो बांग्लादेश की नेशनल टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए वहां जाने में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वे अनुरोध करें कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में करवाए जाएं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें