WI-W vs BN-W 2nd ODI: बांग्लादेशी टीम ने रचा इतिहास, दूसरा वनडे 60 रनों से जीता; पहली बार ODI में वेस्टइंडीज को घर पर हराया
WI-W vs BN-W 2nd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश वुमेंस के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 21 जनवरी को वार्नर, पार्क सेंट किट्स में खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने कैरेबियन टीम को 60 रनों से हराया और पहली बार वेस्टइंडीज में ऐतिहासिक ODI जीत हासिल की।
दूसरे ODI में टॉस वेस्टइंडीज की कैप्टन हेली मैथ्यूज ने जीता था जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और उनके दो विकेट महज़ 35 रनों तक के स्कोर पर गिर गए। हालांकि फिर टीम कैप्टन निगर सुल्ताना ने पारी को संभाला औऱ 120 बॉल पर 5 चौके लगाते हुए 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सोभना मोस्टरी ने 32 बॉल पर 23 रन और शोरना अख्तर ने 29 बॉल पर 21 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया।
इस तरह मेहमान टीम ने 48.5 ओवर खेलकर जैसे-तैसे 184 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। दूसरी तरफ इस दौरान कैरेबियाई स्पिनर करिश्मा रामहरैक ने गज़ब गेंदबाज़ी की और 10 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा आलिया एलेने ने भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दिया और 5.5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि डिएंड्रा डॉटिन, चेरी-एन फ़्रेज़र और एफी फ्लेचर ने भी एक-एक विकेट चटकाए।
यहां से अब वेस्टइंडीज के सामने जीत हासिल करने के लिए 50 ओवर में 185 रन बनाने का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शेमाइन कैंपबेल ने बनाए जिन्होंने 43 बॉल खेलकर 28 रनों की पारी खेली। बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने टीम के लिए जीत का रास्ता साफ किया और सभी गेंदबाज़ों ने धमाकेदार गेंदबाज़ी की।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
नाहिदा अख्तर ने 10 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मारूफा अख्तर, राबिया खातून, और फातिमा खातून ने 2-2 विकेट झटके। यही वजह है वेस्टइंडीज की टीम 35 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह बांग्लादेश ने ये मैच 60 रनों से जीता और वेस्टइंडीज के घर पर पहली ODI जीत हासिल की। नाहिदा को उनकी गज़ब गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।