CWC 2025: एलिसा हीली और लिचफील्ड के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज हुईं बेबस, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराकर की सेमीफाइनल में जगह पक्की

Updated: Thu, Oct 16 2025 21:32 IST
Image Source: X

CWC 2025, Bangladesh Women vs Australia Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पूरी तरह एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी। एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड की तूफानी साझेदारी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 17वां मुकाबला गुरुवार, 16 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर स्टेडियम में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। बांग्लादेश की कप्तान निगर सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए।

बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही और टीम को फरगाना हक (8) के रूप में पहला झटका जल्दी लगा। इसके बाद रुबिया हैदर (44) और शर्मिन अख्तर (19) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मध्यक्रम में कप्तान निगर सुल्ताना (12), शोर्ना अख्तर (7), रितु मोनी (2) और फहीमा खातून (4) सस्ते में पवेलियन लौट गईं।

एक छोर पर डटी रहीं सोभना मोस्टरी ने शानदार बल्लेबाजी की और 80 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। उनकी बदौलत बांग्लादेश की टीम 198 रन तक पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मेगन शट को 1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया। कप्तान एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड ने पहले विकेट के लिए 202 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली। इस दौरान हीली ने 77 गेंदों में 113 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली, जिसमें 20 चौके शामिल रहे। वहीं लिचफील्ड ने 72 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का लगाया।

इस तरह से इन दोनों बल्लेबाजों ने 24.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिला दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 9 अंकों के साथ अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई। दूसरी ओर बांग्लादेश की 5 मैचों में यह चौथी हार थी, जिससे उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें