बांग्लादेशी गेंदबाज जायेद ने रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान विकेट लेने के बाद मनाया आक्रमक जश्न, मिली चेतावनी

Updated: Mon, Feb 10 2020 20:52 IST
बांग्लादेशी गेंदबाज जायेद ने रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान विकेट लेने के बाद मनाया आक्रमक जश्न, मिली (twitter)

10 फरवरी। पाकिस्तान के साथ यहां के पिंडी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट करने के बाद उनके काफी करीब जाकर गलत तरीके से चिल्लाने पर बांग्लादेश के पेसर अबू जायेद को आईसीसी की तरफ से चेतावनी मिली है। बांग्लादेश यह टेस्ट मैच एक पारी और 44 रनों से हार गया।

जायेद ने मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी के 23वें ओवर में अली को आउट करने के बाद गलत तरीके से जश्न मनाया था। अजहर ने भी इसका आक्रामक जवाब दिया था। आईसीसी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और जायेद को चेतावनी दी। जायेद के खाते में अनुशासन समिति ने एक डिमेरिट अंक जोड़ा है। 24 महीने में जायेद की यह इस तरह की पहली गलती है।

लेवल 1 का उल्लंघन करने वाले जायेद ने अपनी गलती मान ली है और सजा भी स्वीकार कर लिया है। इसके बाद आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं हुई। इस तरह के उल्लंघन में कम से कम चेतावनी मिलती है और अधिक से अधिक मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगता है और एक या दो डिमेरिट अंक जोड़े जाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें