'इसे कहते हैं करारा जवाब', बार्मी-आर्मी को इंडियन फैंस ने दिखाई औकात

Updated: Wed, Jul 06 2022 14:54 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लिश टीम को सीरीज बराबर करने में अहम भूमिका निभाई। इस टेस्ट में बेयरस्टो और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच एक ऑन-फील्ड झगड़ा भी देखने को मिला जिसके बाद बेयरस्टो का फोकस और बढ़ गया और उन्होंने एक ही टेस्ट में दो शतक जड़ दिए।

इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लिश फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं और इसी बीच इंग्लैंड के आधिकारिक फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने भी जश्न मनाने के साथ-साथ विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन भारतीय फैंस ने बार्मी आर्मी को ऐसा जवाब दिया जिसे वो शायद ही भूल पाएंगे। बर्मी आर्मी ने ट्विटर पर लिखा, 'पिछले 18 महीनों में कोहली ने उतने रन नहीं बनाए जितने बेयरस्टो ने पिछले 25 दिनों में बना दिए हैं।'

बार्मी आर्मी के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस का खून भी खौल गया और उन्होंने ऐसा करारा जवाब दिया जिसने बार्मी आर्मी को उनकी औकात दिखाने का काम किया। एक फैन ने लिखा, विराट कोहली की 70 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं और तुम्हारी पूरी टीम की 55 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं। जबकि एक दूसरे फैन ने लिखा, बेयरस्टो की इंटरनेशनल सेंचुरी 23 हैं जबकि कोहली ने सिर्फ टेस्ट में ही 27 शतक लगाए हैं।

कई और फैंस भी थे जिन्होंने बार्मी आर्मी का जमकर मज़ाक बनाया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। आइए देखते हैं कि फैंस ने किस तरह से अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें