VIDEO : सुपरमैन बनकर उड़े बेसिल हमीद, कर दिखाया अनहोनी को होनी

Updated: Tue, Oct 18 2022 21:56 IST
Image Source: Google

पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के अर्धशतक के बाद दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने जिलॉन्ग में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 79 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने इस जीत के चलते सुपर 12 राउंड की अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं।

श्रीलंका के 152 रनों के जवाब में यूएई की टीम 17.1 ओवरों में 73 रनों पर ऑलआउट हो गई। वैसे तो इस मैच में कई बेहतरीन विकेट और कैच देखने को मिले लेकिन यूएई के खिलाड़ी बेसिल हमीद ने इस मैच में एक ऐसा कैच पकड़ा जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। 

हमीद ने 74 रन पर खेल रहे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निस्सांका का कैच आखिरी ओवर में लपका। हमीद ने हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर इस कैच को पूरा किया। फैंस इस कैच के लिए हमीद की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, इस मैच की बात करें तो हमीद के कैच के अलावा, 'चेन्नई में जन्मे' कार्तिक मयप्पन ने 2022 टी 20 विश्व कप की पहली हैट्रिक भी ली लेकिन उनकी ये हैट्रिक उनकी टीम के काम ना आ सकी। अगर यूएई के बल्लेबाज़ों ने लड़ने का थोड़ा सा भी ज़ज्बा दिखाया होता तो शायद इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें