सचिन के बल्ले से अब खेलते हैं विदेशी खिलाड़ी, जरूर जानें

Updated: Fri, Feb 10 2017 23:45 IST

फरवरी 10, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बैंगलोर के राम भंडारी के हाथों में बल्ला तैयार करने का वो हूनर है जिससे बड़े-बड़े क्रिकेटर्स भी आंखें बंद कर उनपर यकीन करते हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अपना बैट इन्हें ही छूने देते थे। सचिन के बाद अब विराट, धोनी रैना औऱ गंभीर भी इन्हीं से अपना बैट रिप्येर कराते हैं। OMG: कुइंटन दे कोक्क ने की रिकॉर्डों की बौछाड़, धोनी के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर किया कमाल

इतना ही नहीं विदेशी क्रिकेटर्स भी जैसे क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, रिकी पोंटिंग और मैंथ्यू हेडिन भी बैंगलोर के राम भंडारी से अपना बैट बनवा चुके हैं।

आपको बता दे कि भंडारी बिहार के रहने वाले हैं जिन्होंने 10वीं कक्षा में फेल होने के बाद अपना गांव छोड़ दिया था। इसके बाद बेंग्लुरू आकर उन्होंने कार्पेंटर का काम शुरू कर दिया। बाद में वे एक स्पोर्ट्स शॉप पर काम करने लग गए। यहां वे जूनियर क्रिकेटर्स के बल्ले को रिपेयर करने का काम करने लग गए।

कुछ ही समय भंडारी को राहुल द्रविड़ का बल्ला रिपेयर करने का मौका मिल गया। उन्होंने अपने काम से राहुल द्रविड़ को काफी खुश कर दिया। फिर द्विड़ ने इस बैट के जादूगर को सचिन जैसे महान प्लेयर से मिलाया। औऱ फिस सचिन भी राम भंडारी के हूनर का गुनगान करने लग गए। साउथ अफ्रीका के कुइंटन दे कोक्क का रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी, विराट कोहली का रिकॉर्ड किया धवस्त

भंडारी हर क्रिकेटर के स्टाइल, पावर और कंफर्ट के हिसाब से बैट को रिपेयर और मॉडीफाइ करते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें