Advertisement

OMG: क्विंटन डि कॉक ने की रिकॉर्डों की बौछार, धोनी के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर किया कमाल

10 फरवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन मे खेले जा रहे पांचवे वनडे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट पर 384 रन बनाए। एक तरफ जहां क्विंटन डि कॉक ने 109 रन की पारी खेली

Advertisement
OMG: कुइंटन दे कोक्क ने की रिकॉर्डों की बौछाड़, धोनी के सबसे बड़े रिकॉर्ड को भी
OMG: कुइंटन दे कोक्क ने की रिकॉर्डों की बौछाड़, धोनी के सबसे बड़े रिकॉर्ड को भी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2017 • 11:29 PM

10 फरवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन मे खेले जा रहे पांचवे वनडे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट पर 384 रन बनाए। एक तरफ जहां क्विंटन डि कॉक ने 109 रन की पारी खेली तो वहीं हाशिम अमला 154 रन बनाए। ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम के 5 विकेट 151 रन पर गिर गए हैं। वैसे एक तरफ जहां हाशिम अमला ने शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका के गेंदबाजों को नानी याद दिलाने में कमायाब रहे तो क्विंटन डि कॉक ने अपने वनडे करियर में 3000 रन बनानें में सफल हो गए। हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2017 • 11:29 PM

क्विंटन डि कॉक ने 3000 रन केवल 74 वनडे पारियों में पूरा करने में सफल रहे। ऐसा करते ही कुइंटन दे कोक्क ने धोनी का रिकॉर्ड इस मामले में तोड़ दिया। धोनी ने 90 वनडे पारियों में 3000 वनडे रन बनानें में सपल रहे थे। कुइंटन दे कोक्क वनडे क्रिकेट में 3000 वनडे रन बनानें वाले 13वें विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। लाइव स्कोर

Trending

वैसे वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन बनानें का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम हैं जिन्होंने केवल 57 वनडे पारियों में इस अद्भूत आंकड़ों को पाने में सफल रहे थे। साउथ अफ्रीका के कुइंटन दे कोक्क का रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी, विराट कोहली का रिकॉर्ड किया धवस्त

Advertisement

TAGS
Advertisement