अक्सर हम देखते हैं कि सोशल मीडिया कई तरह के मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं और इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं, बल्लेबाज़ पर आपको तरस भी आएगा क्योंकि आउट होने के बाद वो इतना गुस्से में होता है कि वो बल्ला अपने पैर पर ही मारता दिखता है।
एनविल्ले क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज़ आउट होने के बाद काफी गुस्से में पवेलियन की तरफ जा रहा होता है और पवेलियन की तरफ जाते हुए वो दो बार बल्ला अपने पैर पर मारता है, इस बल्लेबाज़ ने पैड पहने हुए थे लेकिन उसने बल्ला इतना जोर से चलाया कि तब भी उसे बाहर जाने के बाद दर्द का एहसास हुआ।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, ये पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर ऐसे मज़ेदार वीडियो देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले भी क्रिकेट के मैदान से एक ऐसी मज़ेदार घटना देखने को मिली थी जिसने फैंस के होश उड़ा दिए थे।
एक और वायरल वीडियो में आपने देखा होगा कि कैसे गेंद विकेटकीपर के हाथों में होती है लेकिन इसके बावजूद दोनों बल्लेबाज़ तीन रन चुरा लेते हैं। दरअसल, होता ये है कि गेंदबाज़ गेंद डालता है और गेंद बल्लेबाज़ से मिस हो जाती है और विकेटकीपर के हाथों में चली जाती है लेकिन विकेटकीपर के हाथों में गेंद जाने के बाद भी दोनों बल्लेबाज़ एक रन भाग लेते हैं लेकिन इसके बाद फील्डिंग टीम मिसफील्ड पर मिसफील्ड करती है और बल्लेबाज़ तीन रन भाग लेते हैं।