बल्लेबाजी क्रम को लेकर धोनी का चौंकाने वाला बयान, इस क्रम पर बल्लेबाजी करना दलदल के समान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

12 जून। आईपीएल 2018 में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर हर किसी का दिल जीत लिया। एक तरफ जहां सीएसके की टीम ने अपनी कप्तानी से कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी में भी शानदार बल्लेबाजी कर चेन्नई की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल में धोनी ने अपनी बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया था। आपको बता दें कि इस मसले पर धोनी ने बात करते हुए कहा कि 'आईपीएल शुरू होने से पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि वो ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। धोनी ने कहा कि अब नीचले क्रम पर बल्लेबाजी करना उनके लिए दलदल के समान हो गया है।

धोनी ने कहा कि आईपीएल में वो मैच जीताने की जिम्मेदारी लेना चाहते थे। ऐसे में उनका ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करना जरूरी थी। आगे उन्होंने कहा कि यदि वो नीचे बल्लेबाजी करने आते तो उनको प्रयाप्त मौका नहीं मिलता था।

यही कारण था कि मैंने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। धोनी ने ऐसा कहकर जता दिया है कि वो अब आने वाले मैच में ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

देखना दिलचस्प होगा कि भारत की टीम के लिए धोनी किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें