3 दिसंबर से होगी बिग बैश लीग के 10वें सीजन की शुरूआत, खेले जाएंगे इतने मुकाबले

Updated: Wed, Jul 15 2020 18:00 IST
Twitter

सिडनी, 15 जुलाई | बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें सीजन की शुरुआत इस साल तीन दिसंबर से होगी। लीग में 56 में से 48 रेगुलर सीजन मैच होंगे, जोकि पिछले सीजन से 11 ज्यादा है। लीग की शुरुआत तीन दिसंबर को एडिलेड ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। इसी दिन से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा।

बीबीएल का फाइनल अगले साल छह फरवरी को खेला जाएगा। महिला बीबीएल में 59 मैच होंगे और यह 17 अक्टूबर से 29 नवंबर तक खेला जाएगा। महिला बिग बैश लीग की भी घोषणा की गई है जो 17 अक्टूबर से शुरू हो कर नवंबर की 29 तारीख तक चलेगा।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बिग बैश के प्रमुख ऐलिस्टर डबसन ने कहा कि लीग में लोगों के स्वास्थ्य के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने कहा, " कोरोना वायरस के काल में कार्यक्रम तैयार करना आसान नहीं है। हम इसे देख चुके हैं। लीग पर कई बाहरी चीजों का प्रभाव पड़ सकता है जिसका असर इसके कार्यक्रम पर पड़ सकता है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें