BBL 2020-21: होबार्ट हरीकैंस ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ किया करार

Updated: Wed, Sep 09 2020 22:29 IST
Peter Handscomb

बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी होबार्ट हरीकैंस ने लीग के अगले दो सीजन के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ करार किया है। 29 साल के खिलाड़ी टीम में जॉर्ज बैली का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया था।

हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "मैंने कुछ खिलाड़ियों से बात की है जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं। इसलिए मैं टीम के साथ जुड़ने और उन खिलाड़ियों के साथ खेलने को तैयार हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं एक शानदार मैदान पर, बेहतरीन विकेट पर संभवत: शीर्ष-4 में बल्लेबाजी करने को लेकर तैयार हूं। मैं होबार्ट के साथ जुड़ने और अपने आप को साबित करने को लेकर उत्सुक हूं।"

हरिकैंस के महानिदेशक ने स्कॉट बार्नेस ने कहा, " इस बात से खुश हैं कि हैंड्सकॉम्ब हमारे साथ आ रहे हैं। इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो पहली बार हरिकैंस के साथ खेलेंगे। और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि युवा और अनुभव का मिश्रण हमें फाइनल तक ले जाएगा।"

बीबीएल का 10वां संस्करण 3 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें