बीसीसीआई की तदर्थ समिति मंगलवार को जाएगी पटना
मुंबई, 16 अगस्त| बिहार में क्रिकेट हितों को ध्यान में रखते हुए गठित की गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तदर्थ समिति मंगलवार को पटना का दौरा करेगी। बोर्ड के एक अधिकारी ने यह सूचना दी। बीसीसीआई ने बिहार और उत्तराखण्ड के क्रिकेट मामलों की देखरेख के लिए दो समितियों का गठन किया था।
इनका गठन राज्यों में खिलाड़ियों हितों की रक्षा के लिए किया गया है। प्रत्येक समिति में पांच सदस्य हैं। बिहार समिति का नेतृत्व बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह और उत्तराखण्ड समिति का नेतृत्व बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एम. पी. पांडोव कर रहे हैं।
रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपने पहले दौरे में समिति पटना में उपलब्ध क्रिकेट सुविधाओं का जायजा लेगी। इसी के साथ राज्य में अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 आयु वर्गो से खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल की शुरुआत होगी।
ट्रायल के जरिए चुने जाने वाले बिहार के खिलाड़ी बीसीसीआई के सहयोगी एवं संबद्ध टीमों के बीच होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे।
बीसीसीआई में बिहार का कोई प्रतिनिधि संघ न होने के कारण राज्य में कई वर्षो से एक भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट का आयोजन नहीं हुआ है।
बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, "बीसीसीआई बिहार में क्रिकेट गतिविधियों की बहाली के लिए काम कर रही है। मैं तदार्थ समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं। यह बोर्ड की जिम्मेदारी है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। मुझे आशा है कि निरंजन शाह के नेतृत्व में तदार्थ समिति बिहार के भविष्य के क्रिकेटरों के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करेगी।"
(आईएएनएस