BCCI के वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट से धोनी बाहर, इन खिलाड़ियों को पहली बार किया गया शामिल, जानिए पूरी लिस्ट !
16 जनवरी। बीसीसीआई ने वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट 2019-20 का ऐलान कर दिया है। वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में हैरानी की बात है कि महान धोनी को बाहर कर दिया गया है। वहीं वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर को पहली बार शामिल किया है।
ग्रेड ए प्लस में भारत के 3 दिग्गज शामिल हैं जिन्हें सालाना 7 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। जिसमें कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।
वहीं ग्रेड ए में अश्विन, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, और ऋषभ पंत शामिल हैं। ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा ग्रेड बी में साहा, उमेश यादव, चहल, हार्दिक पांड्या, और मयंक अग्रवाल हैं। जिन्हें 3 करोड़ रूपये सालाना बीसीसीआई के द्वारा दिए जाएंगे।
ग्रेड सी में केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर शामिल हैं जिन्हें बीसीसीआई के द्वारा सालना 1 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।