WATCH: BCCI ने की घोषणा, वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया को मिलेगा इतने करोड़ की इनाम
Team India Prize Money: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की है कि भारतीय महिला टीम को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के लिए 51 करोड़ रुपये की कैश इनामी राशि मिलेगी।
बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में इसकी घोषणा की पुष्टि की और इसे रविवार (2 नवंबर) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि को सम्मान देने के लिए उठाया गया एक प्रतीकात्मक कदम है।
सैकिया ने कहा, “ बीसीसीआई बेहद खुश है और आईसीसी की निधि से कुछ भी लिए बिना, बीसीसीआई अपनी ओर से भारतीय टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने जा रही है। यह राशि खिलाड़ियों, सिलेक्टर्स और अमोल मजूमदार के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ, सभी को दी जाएगी।”
बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले ही आईसीसी अध्यक्ष ने टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के लिए भारी भरकम ईनामी राशि का ऐलान किया था। महिला वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को करीब 42 करोड़ रुपये मिले हैं। यह राशि 2023 पुरुष वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मिले इनाम से भी ज्यादा है।
गौरतलब है कि इस फाइनल मुकबले मे भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जिसमें शेफाली वर्मा ने 87 रन और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के अलावा कोई अपनी छोप नहीं छोड़ पाया,जिन्होंने 101 रन बनाए।