IPL 2020 के शेड्यूल की हुई घोषणा, मुंबई -चेन्नई के बीच होगा पहला मैच,देखें पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूएई में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबुधाबी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरूआत शाम 7.30 बजे से होगी। आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए आईपीएल 2020 के शेड्यूल की घोषणा की। हालांकि बीसीसीआई ने अभी प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है।
पिछले सीजन के हिसाब से इस बार समय में बदलाव किया गया है। दोपहर को होने वाले मुकाबले भारतीय समय के अनुसार 3.30 बजे से और शाम को होने वाले मुकाबले 7.30 से खेले जाएंगे।
आईपीएल 2020 में प्लेऑफ समेत कुल 60 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले दुबई, अबुधाबी और शारजहां इन तीनों जगहों पर ही खेले जाएंगे। लीग स्टेज के 56 मैचों में से 24 दुबई, 20 अबुधाबी और 12 मैच शारजहा में खेले जाएंगे। लीग स्टेज में 10 दिन ऐसे होंगे जब एख दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे।