OMG: बीसीसीआई ने बिग बैश लीग से स्मृति, हरमनप्रीत को वापस बुलाया
मुंबई, 13 जनवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया में जारी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को वापस बुला लिया है। कप्तान बननें के बाद विराट ने अपने फैन्स से पुछा ये खास सवाल..
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बैश लीग फाइनल्स से पहले इन दोनों भारतीय महिला खिलाड़ियों को 2017 विश्व कप क्वालीफायर के लिए वापस बुलाया गया है। जानिए क्या है असली वजह►
वर्ष 2014 से 2016 के बीच खेली गई आईसीसी महिला चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का समापन भारत शीर्ष चार टीमों में रहते हुए नहीं कर सकी और इसी कारण उसे 2017-विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ रहा है। धोनी और कोहली के साथ जुड़ा है "कप्तान" के तौर पर हैरान करने वाला अजब – गजब संयोग
उल्लेखनीय है कि आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट क्वालीफायर कोलंबो में तीन फरवरी से शुरू हो रहा है और इसका समापन 21 फरवरी को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को सौंपी गई है।