बीसीसीआई ने नहीं दी अनुष्का को विराट के साथ जाने की अनुमति: शुक्ला

Updated: Tue, Feb 10 2015 16:10 IST

नई दिल्ली,24 जुलाई(हि.स.)। भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के जाने की बीसीसीआई द्वारा अनुमति दिये जाने की खबरों का बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खण्डन किया है। शुक्ला ने कहा है कि विराट को अपनी अभिनेत्री मित्र को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। बीसीसीआई को यह भी ज्ञात नहीं कि उनकी मित्र विराट के साथ गयी है या नहीं।

शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई केवल खिलाड़ियों की पत्नियों को ही साथ जाने की इजाजत देता है और इसके लिये भी पहले उन्हें बोर्ड से इजाजत लेनी पड़ती है। बीसीसीआई के इतिहास में आज तक किसी खिलाड़ी की महिला मित्र को टीम के साथ आधिकारिक रूप से जाने की इजाजत कभी नही दी गयी है। उन्होंने कहा कि मुझे नही मालूम कि अनुष्का इंग्लैंड गयी है या नही। मुझे यह भी नहीं पता कि अनुष्का विराट के साथ उनके होटल में ठहरी है या नही लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि बीसीसीआई ने कभी अनुष्का को विराट के साथ जाने की इजाजत नही दी है। बीसीसीआई केवल खिलाड़ियों की पत्नियों को इजाजत लेने पर विदेश दौरों पर जाने की अनुमति देता है।''

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए धुरंदर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनकी मित्र अनुष्का भी हैं और वह उसी होटल में ठहरी है। जिसके बाद यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें