BCCI ने बढ़ाया राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट, बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

Updated: Wed, Nov 29 2023 15:38 IST
BCCI extended the contracts of Team India's Head Coach Rahul Dravid and the support staff (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया (सीनियर) के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच), और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा दिया है। बीसीसीआई ने बुधवार (29 नवंबर) को इसका आधिकारिक ऐलान किया। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप के समापन के बाद द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा था। 

Also Read: Live Score

हालांकि द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का कॉन्ट्रैक्ट कितने समय के लिए बढ़ाया गया है, इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई जानकारी नहीं गई है। हालांकि माना जा रहा है कि कम से कम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया गया है।

द्रविड़ नवंबर 2021 में दो साल के लिए टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। वर्ल्ड कप के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तक किया था।

कार्यकाल बढ़ने के बाद द्रविड़ ने कहा, "टीम इंडिया के साथ बिताए दो साल शानदार रहे। एक समूह के रूप में हमने कई उतार-चढ़ाव देखे। हम सबने एक दूसरे का साथ दिया। ड्रेसिंग रूम में हमने जो संस्कृति स्थापित की है उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।"

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, " राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, राहुल द्रव‍िड़ न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनमें आगे बढ़ने के लिए भी उनकी सराहना की जाती है। मुझे खुशी है कि उन्होंने हेड कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।''

बतौर हेड कोच दूसरे कार्यकाल में द्रविड़ का पहला असाइनमेंट होगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा, जिसकी शुरूआत 10 दिसंबर से हो रही है। भारत को अपने साथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घर में पांच टेस्ट मैच की सीरीज और फिर जून में टी-20 वर्ल्ड कप होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें