बीसीसीआई ने सही व्यक्ति को बनाया कोच : मांजरेकर

Updated: Wed, Jun 29 2016 19:46 IST

नई दिल्ली, 29 जून (CRICKETNMORE): पूर्व टेस्ट बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले के चयन को सही ठहराया है और कहा है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कोच पद के लिए सही व्यक्ति का चुनाव किया है। मांजरेकर का बयान उस समय आया है जब कोच के चयन को लेकर दो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और रवि शस्त्री के बीच विवाद दिन ब दिन गहराता जा रहा है। 

टीम के पूर्व निदेशक शास्त्री ने मंगलवार को गांगुली पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में गांगुली ने कहा था कि शास्त्री मूर्खो की दुनिया में रह रहे हैं। 

मांजरेकर ने हालांकि कहा कि गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की सीएसी ने कोच पद के लिए सही शख्स को चुना है। 

मांजरेकर ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्वीटर पर लिखा, "गांगुली से ज्यादा शास्त्री खुद के नकारे जाने से नारज हैं। यह उनके लिए नया अनुभव था। बीसीसीआई ने सही चुनाव किया है।"

कुंबले को एक साल के लिए टीम का कोच बनाया गया है। वह अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ जाएंगे, जहां टीम को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें