राहुल द्रविड़ बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच

Updated: Sun, Apr 03 2016 15:20 IST

3 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती है स्थायी कोच की तलाश करना। क्योंकि रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड टी- 20 के साथ ही समाप्त हो गया है।

ऐसे में बीसीसीआई ने भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारत का कोच बनाना चाहती है। मीडिया के खबरो के अनुसार बीसीसीआई के सलाहकार समिति के सदस्य सचिन, लक्ष्मण और गांगुली ने साथ में मिलकर राहुल द्रविड़ से इस बारे में बात की है। राहुल द्रविड़ ने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। इस वक्त राहुल द्रविड़ भारत के अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच के पद पर बने हुए हैं।

मीडिया में फैली खबरो के मुताबिक बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एक ऐसे कोच की तलाश कर रहा है जो युवा खिलाड़ियों को छोटे फॉर्मेट के साथ – साथ टेस्ट मैचों के लिए तैयार करे ऐसे में राहुल द्रविड़ ही एक ऐसे विकल्प के रूप में हैं जो पूरे फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को निखार सकते हैं । इसलिए बीसीसीआई के सलाहकार समिति के सदस्य राहुल द्रविड़ को भारत के कोच बनाना चाहते हैं।

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ आईपीएल 2016 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटोर पद पर भी नियुक्त किए गए है।

आपको बता दें कि इस मंगलवार को बीसीसीआई की बैठक होने वाली है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम में नए कोच के मामले पर बात होगी जहां राहुल द्रविड़ की कोच पद पर नियुक्त करने की बात पर भी बहस हो सकती है।

भारतीय क्रिकेट टीम को 2016 से 2017 तक लगभग 18 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम को एक बेहतरीन कोच की जरूरत होगी। राहुल द्रविड़ का नाम भारत की कोच के लिए सबसे उपयुक्त बताया जा रहा है।

अब देखना होगा कि अगर बीसीसीआई राहुल के कोच बनने पर मुहर लगा देते हैं तो क्या द्रविड़ भारत का कोच बनने की हामी भरेगें।

अगर ऐसा हुआ तो भारत को एक बेहतरीन कोच मिल जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें