जडेजा को दोषी करार देने के मामले में बीसीसीई संतुष्ट नहीं, आईसीसी में फिर करेंगी अपील
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। जडेजा-एंडरसन विवाद मामले में आईसीसी द्वारा जडेजा को लेवल का दोषी करार देते ही बीसीसीआई ने आईसीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीसीसीआई ने भारतीय हारफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक का दोषी ठहराये जाने के मून के फैसले के प्रति नाराजगी जाताई है। अब बीसीसीआई ने आईसीसी से इस मामले की फिर से निपष्क्ष जांच कराने की मांग की है।
आईसीसी ने शुक्रवार को अपने फैसले में रविन्द्र जडेजा को लेवल एक दोषी बताया। मैच रैफरी डेविड बून ने जडेजा को खेल भावना के आधार पर व्यवहार नहीं करने का दोषी पाया और मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा दिया। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी संजय पटेल ने कहा कि “जडेजा की गलती नहीं थी और हमारा समर्थन पूरी तरह उनके साथ है। हम फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और इसके खिलाफ अपील करेंगें”।
गौरतलब है कि भारत इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला में भोजनाकाल के दौरान जडेजा और एंडरसन के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों ने ही खिलाड़ीयों ने एक-दूसरे पर आईसीसी में मुकदमा दर्ज कराया था।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप