टूट सकता है विराट और रोहित का 2027 वर्ल्ड कप का सपना, BCCI करने वाला है फ्यूचर को लेकर बात

Updated: Wed, Aug 06 2025 13:01 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं और वो अब सिर्फ वनडे पर फोकस करने वाले हैं लेकिन बीसीसीआई उनके भविष्य को लेकर आश्वस्त नहीं है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गजों के साथ उनके वनडे भविष्य को लेकर खुलकर बातचीत करने वाला है।

कोहली और रोहित ने अभी तक वनडे से संन्यास नहीं लिया है, जो ये इशारा करता है कि ये दोनों ही 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं लेकिन बीसीसीआई वर्ल्ड कप से पहले एक रोडमैप तैयार करने के लिए, उनकी भागीदारी को लेकर किसी भी तरह की दुविधा में नहीं रहना चाहता। इसीलिए इन दोनों खिलाड़ियों के साथ जल्द ही वो बातचीत करने वाले हैं।

एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "हां, इस पर जल्द ही चर्चा होगी। अगले वर्ल्ड कप (नवंबर 2027) के लिए अभी हमारे पास दो साल से ज़्यादा का समय है। कोहली और रोहित दोनों तब तक 40 साल के हो जाएंगे, इसलिए इस बड़े आयोजन के लिए एक स्पष्ट योजना होनी चाहिए क्योंकि हमारी आखिरी जीत 2011 में हुई थी। हमें समय रहते कुछ युवाओं को भी आजमाना होगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

सूत्र ने आगे कहा, "देखिए, कोहली और रोहित दोनों ने टीम और सामान्य रूप से खेल के लिए सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल किया है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि कोई उन पर दबाव डालने वाला है, लेकिन अगले वनडे चक्र के शुरू होने से पहले कुछ ईमानदार और पेशेवर बातचीत होगी ताकि ये देखा जा सके कि वो मानसिक और शारीरिक रूप से कहां खड़े हैं। ये उसी पर निर्भर करता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें