मीडिया से बुरे बर्ताव पर घिरे विराट कोहली, डालमिया ने चेताया
कोलकाता, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE) टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली मीडिया से बुरे बर्ताव पर चारों तरफ से घिरे है। उनके इस बुरे बर्ताव को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भी सख्त रुख दिखाया है। अघ्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि टीम के नए टेस्ट कप्तान के बर्ताव पर वह खुद ध्यान रखेंगे। अगर विराट कोहली के व्यवहार में कोई समस्या है तो उन्हें उसे सुधारना चाहिए।
जरूर पढ़े⇒ टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आ सकते है रिद्धिमान साहा: कोहली
विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की अगुवाई कर रहे है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने आगे कहा कि कोहली पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से पहले हर पहलू पर गौर किया जाएगा। वैसे भी पत्रकार से अभद्र व्यवहार मामले की जांच हो चुकी है और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
डालमिया ने बताया कि हम टीम इंडिया और मीडिया के बीच संबंध सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं। डालमिया ने इसके साथ यह भी कहा कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पत्रकार किसी खिलाड़ी के होटेल में एंट्री न कर सके। ऐसा होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि वल्र्ड कप 2015 के दौरान पर्थ में विराट ने अनुष्का को लेकर इसी अंग्रेजी अखबार के पत्रकार से गाली गलौज की थी। इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से कोहली को कड़ी चेतावनी भी दी गई थी।
एजेंसी