IND vs SA 2nd Test: क्या गुवाहाटी टेस्ट खेलेंगे शुभमन गिल? BCCI ने खुद दे दिया सबसे बड़ा अपडेट

Updated: Wed, Nov 19 2025 13:54 IST
Shubman Gill

Shubman Gill Injury Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीराज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी एक बेहद ही अच्छी खबर दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, BCCI ने बुधवार, 19 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया और फैंस को ये जानकारी दी कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल तेजी से रिकवर हो रहे हैं और वो टीम के साथ गुवाहाटी ट्रेवल करेंगे। हालांकि BCCI ने ये भी साफ कर दिया है कि गिल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और मेडिकल टीम ही ये डिसाइड करेगी कि वो दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं।

BCCI ने कहा, "टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई थी और दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन छुट्टी दे दी गई। शुभमन पर चिकित्सा उपचार का अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर, 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी की यात्रा करेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।"

ये भी जान लीजिए कि शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कैप्टेंसी करते नज़र आएंगे। कोलकाता टेस्ट के दौरान भी गिल की गैरमौजूदगी में उन्होंने ये जिम्मेदारी उठाई थी, हालांकि इसके बावजूद मेजबान टीम अपनी दूसरी इनिंग में 124 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और उन्हें 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा।  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम: टेम्बा बवुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरज़ी, जुबैर हम्ज़ा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेयनन, लुंगी एनगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें