बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख रवि सवानी का इस्तीफा
मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी-इकाई (एसीयू) के प्रमुख रवि सवानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सवानी ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है।
एक वेबसाइट के अनुसार उनका स्थान नीरज कुमार ले सकते हैं। नीरज पूर्व में दिल्ली पुलिस के आयुक्त रह चुके हैं और हाल ही में उन्हें एसीयू में एक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था।
माना जा रहा है कि सवानी के इस्तीफे का फैसला हैरान करने वाला नहीं है। नीरज के अप्रैल में सलाहकार के तौर पर नियुक्ती के समय ही उन्होंने अपना पद छोड़ने की मंशा बीसीसीआई के सामने जता दी थी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के खत्म होने तक हालांकि सवानी को अपने पद पर बने रहने के लिए कहा गया।
सवानी को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का भी बेहद करीबी माना जाता रहा है। श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को 2013 के आईपीएल में हुए भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी का आरोपी बनाया गया है।
बीसीसीआई ने हालांकि बोर्ड में प्रशासनिक स्तर पर हुए बदलाव का सवानी के इस्तीफे से किसी प्रकार के संबंध से इंकार किया है।