Joe Root, Sri Lanka vs England 2nd ODI: इंग्लैंड ने शनिवार (24 जनवरी) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जो रूट, जिन्होंने पहले गेंदबाजी में 2.3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। फिर बल्लेबाजी में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 90 गेंदों में पांच चौकों की बदौलत 75 रन की पारी खेली।
गेंद औऱ बल्ले से कमाल के लिए रूट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में रूट अब पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। यह 27वीं बार था जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन को पीछे छोड़ा, जो अपने इंटरनेशनल करियर में 26 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
जो रूट -27
केविन पीटरसन- 26
जोस बटलर- 24
जॉनी बेयरस्टो- 22
इयोन मोर्गन- 21
बेन स्टोक्स- 21
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान चरिथ असालंका ने 45 रन और धनंजय डी सिल्वा ने 40 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए रूट के अलावा जैमी ओवरटन, आदिल रशीद ने 2-2 विकेट, लियान डॉसन, विल जैक्स और रेहान अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 46.2 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। रूट के अलावा कप्तान हैरी ब्रूक ने 42 रन, बेन डकेट ने 39 रन और जोस बटलर ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका के लिए जैफरी वेंडरसे औऱ धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 औऱ असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया।