विराट कोहली पर जय शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- '15 साल से उन्होंने पर्सनल छुट्टी नहीं ली'

Updated: Thu, Feb 15 2024 12:56 IST
विराट कोहली पर जय शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- '15 साल से उन्होंने पर्सनल छुट्टी नहीं ली' (Image Source: Google)

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान व्यक्तिगत छुट्टी लेने के विराट कोहली के फैसले के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। शाह का मानना है कि कोहली पिछले 15 सालों से खेल रहे हैं और छुट्टी का अनुरोध करना उनका अधिकार बनता है। कोहली ने बीसीसीआई द्वारा बताए गए व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट से बाहर बैठने का विकल्प चुना लेकिन बाद में उन्होंने आखिरी तीन मैचों से भी अपना नाम वापस ले लिया।

इस समय मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि 35 वर्षीय विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन अभी तक इन अफवाहों पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है। ऐसे में फिलहाल कोई नहीं जानता है कि विराट कोहली के सीरीज से बाहर होने की असल वजह क्या है।

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के आगामी तीसरे टेस्ट से पहले, शाह ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, "अगर कोई 15 साल में निजी छुट्टी मांग रहा है, तो ये मांगना उसका अधिकार है। विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वो बिना किसी कारण के छुट्टी मांगेंगे। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए। हम विराट के बारे में बाद में बात करेंगे।”

गौरतलब है कि ये पहली बार है कि 2011 में इस प्रारूप में पदार्पण करने के बाद से कोहली पूरी टेस्ट सीरीज से चूक जाएंगे। इसके साथ ही जय शाह ने आधिकारिक तौर पर टी-20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की पुष्टि भी की है और टीम को जीत दिलाने और प्रतिष्ठित ट्रॉफी घर लाने की उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा जताया है। शाह ने ये घोषणा सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम करने के लिए आयोजित प्रतिष्ठित कार्यक्रम के दौरान की।

Also Read: Live Score

शाह ने कहा, "इस समय, रोहित सभी प्रारूपों के कप्तान हैं। ये एक सामूहिक निर्णय है और चयनकर्ता इस मामले पर पूरी तरह सहमत हैं। हार्दिक पंड्या टी-20 विश्व कप के लिए उप-कप्तान के रूप में अपना पद बरकरार रखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें