भारतीय अंपायरों के प्रशिक्षण के लिए ब्रिटिश काउंसिल से जुड़ा बीसीसीआई

Updated: Wed, Jul 22 2015 18:10 IST

मुंबई, 22 जुलाई | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को भारतीय अंपायरों की संचार क्षमता में सुधार के लिए एक विकास कार्यक्रम के तहत ब्रिटिश काउंसिल से करार किए जाने की घोषणा की। बीसीसीआई द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार बोर्ड अंपायर विकास कार्यक्रम के तहत अंग्रेजी भाषा में सुधार के लिए एक कोर्स का आयोजन करेगी।

प्रशिक्षक रिचर्ड जॉन कॉक्स के मार्गदर्शन में गुरुवार से मुंबई में 10 दिवसीय कोर्स का आयोजन किया जाएगा। कोर्स के पहले बैच में 20 अंपयार हिस्सा लेंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ब्रिटिश काउंसिल के साथ मिलकर इस पाठ्यक्रम को तैयार किया है।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "बीसीसीआई ने यह महसूस किया कि भारतीय अंपायरों को अंग्रेजी भाषा की बेहतर जानकारी होनी जरूरी है ताकि वे विभिन्न देशों के खिलाड़ियों से बेहतर तरीके से संचार स्थापित कर सकें।"

अनुराग ने कहा, "यह हमारे अंपायरों के सर्वागीण विकास के लिए जरूरी है। हम इसे लंबे समय तक जारी रखेंगे ताकि खिलाड़ी और अंपायर एकदूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें और उनके बीच स्वस्थ संबंध स्थापित हो।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें