4 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन में जहां भारत की टीम दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम को रौंदते हुए 9 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही तो वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई की टीवी बेवसाइट बीसीसीआई ऑफ लाइन हो गई थी।
Advertisement
आपको बता दें बीसीसीआई ने अपने बेवसाइट के डोमेन का नवीनीकरण नहीं करा पाई जिसके कारण ऐसी नौबत आ गई है।
ऐसे में वेबसाइट पंजीकरण करवाने वाली कपंनी रजिस्टर.काम ने इस बीसीसीआई के बेवसाइट को खरीदवाने के लिए सार्वजनिक बोली लगवानी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि अबतक इस डोमेन पर 7 बोली लग चुकी है जिसमें सबसे बड़ी बोली 270 डॉलर की है।
गौरतलब है कि बेवसाइट 4 फरवरी के शाम तक इसपर मैचों की अपडेट आ रही थी लेकिन शाम से यह बेवसाइट ऑफ लाइन हो गई है।
Advertisement