अंतरिम अध्यक्ष के लिए बैठक करेगा बीसीसीआई : राजीव शुक्ला
नई दिल्ली, 21 सितम्बर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने सोमवार को कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संविधान इसकी अनुमति देता है तो जगमोहन डालमिया के निधन के कारण रिक्त हुए के अध्यक्ष पद पर बोर्ड एक अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति करेगा। शुक्ला ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "कोई भी डालमिया की योग्यता और उनके कद की बराबरी नहीं कर सकता। उनके निधन के कारण रिक्त हुई जगह को भरना बेहद मुश्किल है। बीसीसीआई इस संबंध में निर्णय लेने के लिए बैठक करेगा।"
शुक्ला ने कहा, "हम इस पर विचार करेंगे कि क्या अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है। यदि बीसीसीआई का संविधान इजाजत देता है तो अंतरिम अध्यक्ष के नियुक्ति की संभावना है।"
शुक्ला ने बीसीसीआई की वित्तीय हालत में सुधार के लिए डालमिया को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें पिछले 25 वर्षो से जानता था। उन्होंने 1984 के बाद से हमेशा सभी की मदद की और तब बोर्ड की वित्तीय हालत भी ठीक नहीं थी। उनकी दूरदृष्टि और जिस अंदाज में वह काम करते थे, उसने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां प्रदान कीं।"
बीसीसीआई ने यह भी घोषणा की कि डालमिया की आंखें उनकी इच्छा पर दान की जाएंगी।
बीसीसीआई ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "डालमिया की इच्छा के अनुसार, उनकी आंखें कोलकाता के सुसरुत आई फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर से संबद्ध वनमुक्ता आई बैंक को दान की जाएंगी।"
(आईएएनएस)