ओवल टेस्ट से पहले गंभीर और क्यूरेटर के बीच हुई बहस पर दोनों टीमों के कप्तान गिल-स्टोक्स ने तोड़ी चुप्पी; जानिए क्या बोले दोनों
Gill And Stokes On Gambhir And Curator Controversy: पांचवें टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुए टकराव ने नया मोड़ ले लिया है। घटना पर अब भारत के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दोनों ने रिएक्शन दिया है। मैच से पहले इस बहस ने माहौल गर्म कर दिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी और निर्णायक टेस्ट से पहले ओवल ग्राउंड पर कुछ ऐसा हुआ जिसने दोनों टीमों की प्लेइंग स्ट्रैटेजी से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। बात हो रही है टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुई गर्मागर्म बहस की। ये घटना उस वक्त हुई जब टीम इंडिया वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिच का जायज़ा ले रही थी।
मंगलवार, 29 जुलाई को हुई इस घटना के बाद टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इस मामले पर बताया था कि, "जब हम कोचेस पिच देखने गए तो ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि पिच से 2.5 मीटर दूर रहिए। ये हमें अजीब लगा क्योंकि मैच बस दो दिन दूर है, और हम सिर्फ रनिंग शूज़ में खड़े थे। हम पिच छूने नहीं जा रहे थे।"
अब इस मामले पर कप्तान शुभमन गिल भी सामने आए। उन्होंने बुधवार, 30 जुलाई को हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा इस मामले पर पुछे जाने पर कहा, "मुझे नहीं पता कि क्यूरेटर ने मना क्यों किया। इससे पहले चार मैचों में हमें किसी ने नहीं रोका। सबने पिच देखी है। मुझे नहीं समझ आया कि इतना फसाद क्यों हुआ।”
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं कल यहां नहीं था, इसलिए नहीं जानता कि क्या हुआ।