एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में ट्रैविस हेड ने एक बार फिर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन हेड ने 163 रन की तूफानी पारी खेली। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे एक अजीब आंकड़े पर सवाल पूछा गया, तो उनका मजेदार जवाब सुनकर रिपोर्टर्स भी हंस पड़े। हेड का ये बेबाक अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड ने एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार (6 जनवरी) को इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर कहर बरपाना जारी रखा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हेड ने 166 गेंदों में 163 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 518 रन बना लिए और इंग्लैंड पर 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

Advertisement

यह ट्रैविस हेड के टेस्ट करियर का 12वां शतक रहा, जबकि मौजूदा एशेज सीरीज में यह उनका तीसरा शतक था। पिछले तीन सालों में हेड के बल्ले से सबसे ज्यादा शतक निकले हैं, लेकिन एक बात जो अब भी उनके नाम के साथ जुड़ी हुई है, वह है दोहरा शतक न बना पाना।

तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हेड के सामने यह आंकड़ा रखा गया कि वह टेस्ट क्रिकेट में 150 से 175 के बीच सात बार आउट हो चुके हैं और यही उनका सर्वोच्च स्कोर रेंज है, तो उनका जवाब सुनकर पूरा प्रेस रूम ठहाकों से गूंज उठा। हेड ने हंसते हुए कहा, “भिखारी चुन नहीं सकते। ये तो काफी खराब आंकड़ा है, है ना? मैं 160 या 170 को जीरो से 10 से कहीं बेहतर मानता हूं। इसमें शिकायत करने की कोई बात नहीं है।”

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो ट्रैविस हेड ने तीसरे दिन के पहले सत्र में वॉचमैन माइकल नेसर (24) के साथ 72 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को काफी मेहनत करनी पड़ी। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ हेड ने 54 रन जोड़े। हेड के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया और अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। स्मिथ 205 गेंदों में 129 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ ब्यू वेबस्टर 42 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 105 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिसे वे चौथे दिन और आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

इंग्लैंड के लिए अब तक इस पारी में फिलहाल ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट और जोश टंग ने 1 विकेट लिया है।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट और हैरी ब्रूक की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 384 रन बनाए थे। जिसमें रूट ने 242 गेंदों में 160 रन और ब्रूक ने 97 गेंदों में 84 रन की पारी खेली।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार