भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में जैकब डफी की शानदार रिफ्लेक्सेस चर्चा में आ गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शुरुआती झटके जल्दी ही लग गए और इसी दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरा। डफी ने तेज़ रफ्तार से आती गेंद पर बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए कॉट एंड बोल्ड कर बड़ा विकेट अपने नाम किया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट की शतकीय साझेदारी के दम पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े और भारत को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया। कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रन की तेज पारी खेली, जबकि सेफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन बनाकर अर्धशतक जड़ा। अंत में डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा गोल्डन डक पर मैट हेनरी का शिकार बन गए। इसके बाद दूसरे ओवर में जैकब डफी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन भेज दिया।
दरअसल, ओवर की आखिरी गेंद हार्ड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई। सूर्यकुमार यादव ने गेंद को सीधे गेंदबाज़ की ओर पुश कर दिया। फॉलोथ्रू में जैकब डफी ने तेजी से नीचे झुकते हुए शानदार रिटर्न कैच लपक लिया। इस जबरदस्त कॉट एंड बोल्ड के साथ सूर्यकुमार यादव की पारी 8 रन पर खत्म हो गई और भारत का स्कोर 9 रन पर 2 विकेट हो गया।
VIDEO:
जैकब डफी की इस फुर्ती और शानदार रिफ्लेक्सेस ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हैरान कर दिया। वहीं शुरुआती ओवरों में मिले इन विकेटों से न्यूजीलैंड ने मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली।
टीमें इस मैच के लिए
भारतीय प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फॉल्कस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।