जेसन बेहरनडॉर्फ अपनी पीठ की समस्या से निपटारा पाने के लिए रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराएंगे

Updated: Tue, Oct 08 2019 13:21 IST
जेसन बेहरनडॉर्फ अपनी पीठ की समस्या से निपटारा पाने के लिए रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराएंगे Images (Twitter)

8 अक्टूबर। आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ अपनी पीठ की समस्या से निपटारा पाने के लिए रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराएंगे। इसी कारण वह इस साल घेरलू सीजन में नहीं खेल पाएंगे। बेहरनडॉर्फ अगले सप्ताह न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे और वही सर्जरी कराएंगे जो 2017 में जेम्स पैटिनसन ने कराई थी।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बेहरनडॉर्फ के हवाले से लिखा है, "दुर्भाग्यवश, मुझे भी पिछले कुछ वर्षो से वही चोट की समस्या है। हमने काफी चीजें आजमाईं लेकिन चोट हमेशा वापस आ जाती है। काफी सोच विचार के बाद हमने फैसला लिया है कि सर्जरी कराना ही सही होगा।"

बेहरनडॉर्फ ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पहले पैटिनसन और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड से बात की है और उनसे सर्जरी से उबरने के अनुभव को जाना है।

उन्होंने कहा, "मैं सर्जरी को लेकर काफी खुश हूं। मैंने कुछ आस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से बात की है जिन्होंने यह सर्जरी कराई थी। वह सब इसके परिणाम को लेकर काफी सकारात्मक थे।"
पैटिनसन के अलावा बॉन्ड और मैट हेनरी ने भी यह सर्जरी कराई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें